इन तीन वजहों से मोदी ने अमित शाह को बनाया गृहमंत्री, दूसरी वजह है सबसे खास
लोकसभा चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार बना ली।
Posted 6 months ago in Other.
1 Views
19 Unique Visitors
लोकसभा चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार बना ली। 30 मई को प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ ली और अगले ही दिन अमित शाह की ताजपोशी भी गृहमंत्री के रूप में कर दी। हालांकि मोदी के इस फैसले ने सबको चौंका जरूर दिया क्योंकि राजनाथ सिंह के फिर से गृहमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे। आइए हम आपको तीन वजह बताते हैं जिनके कारण अमित शाह को गृह मंत्रालय सौंपा गया है। इनमें दूसरी वजह सबसे खास है।
Google Image
ये है पहली वजह
अमित शाह को गृहमंत्री बनाने की पहली वजह एनआरसी का मुद्दा है। शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि इस बार सरकार बाहरी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। अमित शाह की छवि की वजह से बीजेपी में भी उनको ही इस समस्या से निपटने में सबसे बेहतर नेता माना जाता है।
Google Image
ये है दूसरी बड़ी वजह
श्री शाह को गृह मंत्रालय देने की दूसरी सबसे बड़ी वजह जम्मू कश्मीर की समस्या है। ये समस्या पिछली सरकार में भी भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए नासूर बन गई थी। मोदी को भरोसा है कि यहां पनप रहे आतंकवाद, पत्थरबाजों पर अमित शाह से बेहतर कोई नेता लगाम नहीं लगा सकता है। उनको गृहमंत्री बनाकर कश्मीर में एक बड़ा संदेश भी मोदी सरकार ने दे दिया है।
Google Image
ये है तीसरी वजह
अमित शाह को गृहमंत्री बनान की तीसरी वजह नक्सलवाद की समस्या है जिसके ऊपर काबू नहीं पाया जा सका। अमित शाह को बड़ी तैयारी कर कानूनों को सख्ती से लागू करवाने वाले नेता के रूप में जाना जाता है। मोदी सकरा को उम्मीद है कि नक्सलवाद पर वो बेहतर रणनीति बनाकर लगाम लगाएंगे।
दोस्तो आपको क्या लगता है अमित शाह को गृहमंत्री बनाकर मोदी ने सही फैसला लिया है। कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें। हर अपडेट के लिए आप मुझे फॉलो जरूर करें। धन्यवाद।।