सौम्या टंडन नें माँगी फेंस सें मदद ।।
भाभीजी घर पर हैं शो की गोरी मैम यानी सौम्या टंडन ने अपने न्यू बॉर्न बेबी का नाम रखने के लिए अपने फैंस से मदद मां
Posted 11 months ago in Entertainment.
7690 Views
239 Unique Visitors
14 जनवरी को पैदा हुए बेटे की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सौम्या ने उसके नामकरण के लिए एक बेहतर नाम सुझाने की गुजारिश की है। गौरतलब है कि प्रेग्नेंसी की वजह से सौम्या एंड टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे शो से लम्बे समय से दूर हैं।
सौम्या ने लिखा है- मेरे लिटिल मंचकिन को नाम की जरूरत है। हम उसका नाम नहीं सोच पा रहे हैं। आपके सजेशन्स की जरूरत और हैल्प चाहिए। अगर मैं आपका दिया नाम बेटे के लिए चुनती हूं तो मेरा छोटा सा प्रिंस आपको एक गिफ्ट देगा। संकेत दीजिए। नाम एकदम अलग, छोटा और एक विशेष अर्थ के वाला होना चाहिए।
सौम्या की इस पोस्ट के बाद फैन्स ने कई सारे नाम कमेंट्स किए हैं। रायन, अर्श, नाविद, आदिल, जेन, अविवित, गुरित, अक्ष जैसे कई सारे नाम फैन्स ने सजेस्ट किए हैं। लेकर एक फैन ने मजाक करते हुए सजेस्ट किया विभूति नारायण मिश्रा रख दो।